नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए चमककर पांच सप्ताह बाद 29 हजार के पार पहुंच गया। चांदी भी 350 रुपए की तेजी के साथ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर 1.65 डॉलर चढ़कर 1,183.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान इसने एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर को भी छुआ था। हालांकि, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.2 डॉलर टूटकर 1,183.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।