अगर पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हुए तो पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ साबुन, शैंपू, पेंट इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, जिससे ये उत्पाद भी महंगे हो सकते हैं। ऑटो इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी। साथ ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से माल ढुलाई का खर्च भी बढ़ने का डर रहता है। इससे सीधा असर महंगाई पर होता है।