डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह के परिजन को एक करोड़ की सहायता राशि

शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (15:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में रेत माफिया के हमले में जान गंवाने वाले डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिजन को एक करोड़ रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।


चौहान ने आज इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि अपनी कर्तव्यनिष्ठता के चलते प्राण की आहुति देने वाले कुशवाह को शहीद का दर्जा दिया गया है। पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजन के साथ है। शहीद के आश्रित परिजन को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

कुशवाह कल मुरैना जिले में चंबल नदी से अवैध रेत भरकर ला रही एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ट्रॉली चालक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी