नई दिल्ली। सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को खुल गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि निर्गम शुक्रवार को यानी 24 जनवरी 2020 को खुल गया।
कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि एफपीओ के तहत 18 करोड़ तक नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1 प्रतिशत यानी 18 लाख अतिरिक्त शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं।
कंपनी की योजना इस एफपीओ से 1,400 करोड़ रुपए जुटाने की है। इनमें से 607 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज की किस्तें चुकाने में करने की योजना है। यह एफपीओ 28 जनवरी को बंद होगा।