2020 तक होंगे 50 से 70 लाख इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहन

बुधवार, 29 मार्च 2017 (17:30 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से हो रहे प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए 2020 तक 50 से 70 लाख इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
 
शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2020 तक 35 से 50 लाख बैट्री इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (बीईवी), 2 से 4 लाख अन्य बैट्री इलेक्ट्रिक तीन पहिया, चार पहिया, बस और हल्के वाणिज्यिक (एलसीवी) तथा 13 से 14 लाख हाईब्रिड चार पहिया, बस एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन लाने का लक्ष्य है।
 
उन्होंने कहा कि 2030 तक सभी यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को विद्युत चालित बनाने का प्रस्ताव नहीं है। अब तक देश में कुल 1 लाख 17 हजार 888 इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन बेचे गए हैं। सार्वजनिक वाहनों को विद्युत चालित बनाने के प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें