मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.063 अरब डॉलर बढ़कर 400.24 अरब डॉलर हो गया जिसका मुख्य कारण प्रमुख मुद्रा परिसंपत्तियों में उछाल आना है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। पिछले सप्ताह देश का मुद्रा भंडार 1.497 अरब डॉलर बढ़कर 398.178 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.280 अरब डॉलर बढ़कर 373.430 अरब डॉलर हो गया। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी गैरअमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करती है।