मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आने के कारण 23 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 79.5 करोड़ डॉलर घटकर 392.785 अरब डॉलर रह गया। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.580 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 84.1 करोड़ डॉलर घटकर 367.699 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां अपने साथ मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैरअमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल करती हैं।