फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दर, रुपया 24 पैसे कमजोर

गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (11:55 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 71.36 पर खुला। सवेरे 10 बजकर 10 मिनट पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.23 पर चल रहा था।
 
सुबह के कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर भारी उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 71.36 पर खुला। इस दौरान रुपया 71.15 के उच्च और 71.37 के निचले स्तर तक भी गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 पर बंद हुआ था।
 
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति ने बाजार की धारणा के अनुरूप नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। यह दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी