1568 करोड़ के 11 एफडीआई प्रस्ताव मंजूर

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (17:51 IST)
नई दिल्ली। एमटीएस ब्रांड से दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के 10,000 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति विचार करेगी। 
 
विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की गत 11 सितंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को गुरुवार को सरकार ने मंजूरी प्रदान की। इसके तहत 1567.91 करोड़ रुपए के 11 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।
 
एफआईपीबी ने एमटीएस के 10,000 करोड़ रुपए के और आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड 3201.5 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति को विचार करने के लिए भेजने की सिफारिश की थी। 
 
वित्त मंत्रालय ने यहा बताया कि विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुशंसाओं के आधार पर 11 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, साथ ही 6 एफडीआई प्रस्तावों को टाल दिया गया है जबकि 4 को नामंजूर कर दिया है।
 
मंजूर किए गए प्रमुख प्रस्तावों में इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के 49 लाख 90 हजार करोड़ रुपए, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 1,350 करोड़ रुपए, दिल्ली के ओ-जोन नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड का 89.61 करोड़ रुपए, बीटीआई पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का 63 करोड़ रुपए और अमर उजाला पब्लिकेशंस लिमिटेड का 50 करोड़ का एफडीआई प्रस्ताव शामिल है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें