बैंक ने बताया कि इसके लिए ग्राहकों को कोई कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी। ऑफर स्वीकार करने के बाद ऋण की राशि उसी समय ग्राहक के खाते में आ जाती है। डिजिटल पर्सनल लोन सेवा की शुरुआत करते हुए बैंक की डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख के.ए. बाबू ने कहा कि यह बैंक की 'अपना मालिक खुद बनो' पहल में तीसरा कदम है। इससे पहले डिजिटल कार लोन तथा सावधि जमा पर डिजिटल ऋण की सुविधा लांच कर चुका है।
इसके तहत ग्राहकों को बाद में भी कोई कागजात जमा नहीं कराना होता। खास बात यह है कि आप ऋण उस समय भी ले सकते हैं जब बैंक बंद हो। बाबू ने कहा कि डिजिटल चैनल के इस्तेमाल की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत है। इस तरह के आसान उत्पादों तथा आने वाले समय अन्य डिजिटल नवाचारों की योजना के साथ हमें इस साल डिजिटल पैठ 200 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। (वार्ता)