वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए सीतारमण ने कहा कि जीन थेरेपी को अब जीएसटी से छूट दी गई है। बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा उधारकर्ताओं पर लगाए गए दंडात्मक शुल्क पर कोई जीएसटी देय नहीं होगा। जीएसटी परिषद विमान टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हुई।Watch: Smt @nsitharaman's full press conference post the 55th GST Council Meeting in Jaisalmer, Rajasthan.@PIB_India @PIBJaipur @FinMinIndia @MIB_India https://t.co/PodQQClwlY
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 21, 2024