अकसर देखने में आता है कि वह लोग जो टैक्स भुगतान के दायरे में नए-नए आए हैं टैक्स रिबेट के लिए चौथे और अंतिम क्वार्टर में परेशान होते हैं। इस समय लोग ताबड़तोड़ एफडी, बीमा, टैक्स सेविंग फंड्ज में निवेश कर टैक्स बचाने की कवायद में लगे रहते हैं। इससे आप पर आर्थिक बोझ पड़ता है और आपका मासिक बजट प्लान भी गड़बड़ा जाता है।
टर्म प्लान का फायदा : अगर आप टर्म प्लान लेते हैं तो आपको टैक्स में छूट मिलने के साथ ही आपके परिवार को सिक्यूरिटी भी मिलेगी। लेकिन इसमें आपकों एक उम्र तक ही कवर मिलेगा। 20-22 साल की उम्र में टैक्स बचाने के लिए टर्म प्लान सस्ते में जरूर मिल सकता है पर इसे लेने पर सवाल जरूर उठ सकते हैं। 30 की उम्र में इसे लेने का अलग महत्व है।