फ्लिपकार्ट के ऑफिस का किराया 300 करोड़ रुपए

शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (22:03 IST)
नई दिल्ली। घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने शनिवार को बेंगलुरु में रीयल्टी कंपनी एंबेसी से 300 करोड़ रुपए सालाना के किराए पर कार्यालय की जगह ली है। यह पट्टे पर कार्यालय की जगह लिए जाने का सबसे बड़ा सौदा है।
यह पट्टा अनुबंध फ्लिपकार्ट की विस्तार योजना का हिस्सा है क्योंकि यह कंपनी इस साल 12000 लोगों को नियुक्त करेगी ताकि समर्थन एवं प्रौद्योगिकी परिचालन बढ़ाया जा सके।
 
बेंगलुरु की कंपनी, फ्लिपकार्ट ने एक महत्वाकांक्षी विस्तार योजना तैयार की है क्योंकि उसने प्रतिस्पर्धी कंपनी स्नैपडील और आमेजन का मुकाबला करने का लक्ष्य रखा है ताकि भारत के 3 अरब डॉलर के ई-वाणिज्य बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज हुआ जा सके। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें