Gold Silver Prices: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार को सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 61,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपए की गिरावट के साथ 61,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।
चांदी की कीमत भी 650 रुपए औंधे मुंह लुढ़ककर 74,550 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस रह गई जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस रही।(भाषा)