कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट, 48390 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (16:21 IST)
मुख्‍य बिंदु
नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव 6 रुपए घटकर 48,390 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

ALSO READ: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दी जानकारी, बिना फोटो आईडी वाले 3.83 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 6 रुपए यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,390 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,694 लॉट के लिए कारोबार किया गया।
 
विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.16 प्रतिशत घटकर 1,832.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी