सोने में आया 382 रुपए का उछाल, चांदी में भी 1280 रुपए की तेजी

गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (19:09 IST)
प्रमुख बिंदु
नई दिल्ली। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 382 रुपए की तेजी के साथ 46,992 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,610 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह चांदी भी 1,280 रुपए की तेजी के साथ 66,274 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 64,994 रुपए था।

ALSO READ: सोने-चांदी में गिरावट, सोना 210 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरा, चांदी में 400 रुपए की गिरावट
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार कि कॉमेक्स में सोने में आई बुधवार रात की तेजी को दर्शाता दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 382 रुपए की तेजी आई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रुख के साथ खुला और बाद में डॉलर के मुकाबले रुपए में 4 पैसे का सुधार आया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,817 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल गवर्नर का ताजा बयान था कि ब्याज दर में वृद्धि किए जाने के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। उनके इस बयान के बाद सुरक्षित आस्ति के रूप में डॉलर पर दबाव बढ़ गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी