आयकर छापा, 10 करोड़ नकद और 6 किलो सोना जब्त

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (17:59 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में उत्तरी चेन्नई के सोकारपेट में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक व्यापारी के आवास और कार्यालय पर छापे मारकर छह किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कीमत वाले पुराने नोट जब्त किए हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि व्यापारी अर्जुन कुमार हिरानी के यहां मंगलवार को दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। रिपोर्ट में बताया कि छापेमारी के दौरान व्यापारी के नाम पर बेनामी सम्पत्ति से जुड़े कई करोड़ रुपए के दस्तावेज बरामद हुए हैं और तलाशी के दौरान उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर भी कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। 
 
सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरी चेन्नई में पुराने नोटों की अदला-बदली में कुछ लोग शामिल हैं। इसी संबंध में सोकारपेट और पेरियामेट में नकली सोने के आभूषण व्यापारी हिरानी के तीन स्थानों पर छापेमारी की गई।
 
नोट और आभूषण की जब्ती के बाद हिरानी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किसी हवाला कारोबार में तो शामिल नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें