वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में तेजी

गुरुवार, 17 मार्च 2016 (18:49 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों ने सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 420 रुपए की तेजी के साथ 29386 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
 
एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 420 रुपए अथवा 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,386 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए, जिसमें 1,541 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 424 रुपए अथवा 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 202 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर कमजोर होने की वजह से सुरक्षित निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
इस बीच न्यूयॉर्क में बुधवार के कारोबार में सोने की कीमत 30.30 डॉलर अथवा 2.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,262.10 डॉलर प्रति औंस हो गई। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें