सोने की कीमतों में हुई 110 रुपए की वृद्धि, चांदी में भी आया 1,000 रुपए का उछाल

मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (21:40 IST)
Gold Silver: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (gold) 110 रुपए की तेजी के साथ 59,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी (Silver) की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ 74,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,897 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 23.25 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर डॉलर सूचकांक और सुरक्षित निवेश के रूप में मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
उन्होंने कहा कि एसएंडपी के बाद मूडीज द्वारा अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटाने और आगामी परिदृश्य को कम आंके जाने के बाद बाजार में जोखिम बढ़ने की आशंका जैसे कारकों के कारण सोना विक्रेताओं ने अपने सौदों को घटाया।'(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी