Gold price : सरकार के सोने पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतों में 5,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तीव्र गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम लागत की वजह से लोग एक बार फिर जिंस और वित्तीय परिसंपत्ति दोनों के रूप में सोने में निवेश करने को प्रोत्साहित होंगे।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सोने तथा चांदी पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी।
सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट जारी रही और यह 650 रुपए और सस्ता हो गया। गुरुवार को सोने की कीमतों में फिर से भारी गिरावट आई और यह 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे इसकी कीमत 69,890 रुपए थी।