सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम भी चढ़े

शुक्रवार, 26 मई 2017 (17:31 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में आई कमजोरी के मद्देनजर निवेशकों के पीली धातु की ओर आकर्षित होने से इसमें आई तेजी के बल पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 29250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 150 रुपए की बढ़त लेकर 40 हजार 100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.9 प्रतिशत बढ़कर 1266.01 डॉलर प्रति औंस बोला गया और इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 0.7 की बढ़त लेकर 1265.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 
 
विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर की कमजोरी से पीली धातु को बल मिला है। निवेशकों के कीमती धातुओं की ओर रुख करने से इसकी कीमतों में तेजी आ रही है। इस दौरान चांदी 0.8 प्रतशित चढ़कर 17.26 डॉलर प्रति औंस बोला गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें