सोने के दामों में गिरावट, चांदी स्थिर

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (18:09 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बावजूद आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 20 रुपए की गिरावट के साथ 27,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए।
 
वहीं औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर पर 37,300 रुपए  किलो पर स्थिर बने रहे।
 
बाजार सूत्रों के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग  कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई। उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के कारण कीमतों  में अधिक गिरावट नहीं आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1213.23  डालर प्रति औंस रहे।
 
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 20 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 27,050  रुपए और 26,850 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,650 रुपए प्रति 8  ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
 
छिटपुट लिवाली के चलते चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 37,300 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे  जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 120 रुपए की तेजी के साथ  36,800 रुपए किलो बंद हुए।
 
सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 59,000 से 60,000 रुपए प्रति सैकड़ा  अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें