त्योहारी मांग से चमका सोना, 370 रुपए उछला

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (17:18 IST)
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों की तेजी तथा घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा  बाजार में सोना 370 रुपए उछलकर 18 दिनों के उच्चतम स्तर 30,770 रुपए प्रति 10 ग्राम  पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए चमक कर 42500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात कारोबार बंद होने पर सोना 0.1 फीसदी  बढकर 1263.23 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा 0.02 प्रतिशत  चढकर 1267.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी तरह से चांदी 0.1 प्रतिशत चढ़कर 17.53  डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि एशियाई बाजारों में तेजी आई है जिससे वैश्विक स्तर पर  पीली धातु की चमक बढ़ी है। भारत में धनतेरस के मौके पर पीली धातु की खरीद को शुभ  माना जाता है और इसी वजह से दुनिया के दूसरे बड़े स्वर्ण उपभोक्ता भारत में इसकी मांग बढ़  रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें