नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 150 रुपए चढ़कर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए चमककर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 4 डॉलर की बढ़त लेकर 1,232.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी कारोबार के दौरान 2.3 डॉलर मजबूत हुआ और 1,232.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोना सस्ता होता है जिससे मांग बढ़ने से सोने में तेजी देखी जाती है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 17.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए की मजबूती के साथ 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 9 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही मजबूत होकर 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर स्थिर रही।
वैश्विक समर्थन और औद्योगिक मांग आने से चांदी में भी तेजी रही। यह 200 रुपए की छलांग लगाकर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायदा 15 रुपए की गिरावट के साथ 40,975 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिक्रवाली गत दिवस के क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में सोने की मांग सुस्त बनी हुई। इसकी सोमवार को की बढ़त मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी के कारण रही, वहीं चांदी की औद्योगिक मांग में सोमवार को कुछ सुधार दिखा। (वार्ता)