नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग में आए उछाल से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 150 रुपए चढ़कर 42,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।