नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में टिकाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 10 रुपए की बेहद मामूली गिरावट के साथ एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी 660 रुपए टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 41,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1,280.85 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.6 डॉलर टूटकर 1,282.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा।