सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी

बुधवार, 17 मई 2017 (18:19 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में रही तेजी और स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग बढ़ने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपए की छलांग लगाकर 28760 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी भी लगातार दूसरे दिन 400 रुपए चमककर 39000 के पार 39300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
        
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों की वजह से जोखिमभरा निवेश करने में निवेशकों द्वारा कोताही बरते जाने से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों की तेजी बरकरार है। कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन होने के कारण सोने की खुदरा जेवराती मांग बनी हुई है और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर है, जिससे पीली धातु की चमक बढ़ रही है। 
       
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1243.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.90 डॉलर की तेजी के साथ 1243.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 16.85 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें