सोने में मामूली बढ़त, चांदी 300 रुपए टूटी

शनिवार, 17 जून 2017 (15:19 IST)
नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती मांग सामान्य रहने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पांच रुपए चमककर 29 हजार 170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में आई कमी से चांदी 300 रुपए टूटकर 38 हजार 800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्तांहात शुक्रवार को सोना हाजिर 1,253.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1255.2 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी फिसलकर 16.65 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक गिरावट के कारण दबाव में रही पीली धातु की कीमतें स्थानीय जेवराती मांग आने से शुक्रवार को स्थिर रही थी और आज इसमें हल्की तेजी दर्ज की गई। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें