सोना सस्ता हुआ, चांदी भी टूटी

शुक्रवार, 30 जून 2017 (17:32 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट से शुक्रवार को सोना 100 रुपए फिसलकर 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 200 रुपए लुढ़ककर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
      
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 3.05 डॉलर टूटकर 1,243.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.9 डॉलर की गिरावट के साथ 1,245.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
      
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप, इंग्लैंड और कनाडा के केंद्रीय बैंकों द्वारा प्रोत्साहन नीति समाप्त करने तथा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत देने से सोने पर दबाव रहा। पीली धातु इस महीने करीब दो प्रतिशत टूट चुकी है जो इस साल इसकी पहली मासिक गिरावट है। 
 
हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर रहने से सोने पर दबाव में कुछ कमी आई। इस बीच, वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 16.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें