सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ, चांदी 480 रुपए टूटी

गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (15:29 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेज गिरावट के बीच सामान्य घरेलू जेवराती मांग रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन टूटता हुआ 20 रुपए फिसलकर 29 हजार 440 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक मांग में आई भारी कमी से चांदी भी लगातार दूसरे दिन अपनी चमक खोती हुई 480 रुपए सस्ती होकर 38 हजार 700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,262.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.40 डॉलर लुढ़ककर 1,268  डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर 15 माह के निचले स्तर से उबरा है और निवेशक अमेरिका के रोजगार आंकड़ों को लेकर अर्थव्यवस्था के प्रति आशान्वित हो गए जिससे उनका रुझान जोखिम भरे निवेश में बढ़ गया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर लुढ़ककर 16.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें