नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट और ऊंची कीमत पर खुदरा जेवराती खरीद से ग्राहकों के कोताही बरतने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 250 रुपए लुढ़ककर 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक दबाव के बीच औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी भी 300 रुपए फिसलकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में सोना हाजिर 2.20 डॉलर की गिरावट लेकर 1,281.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 फीसदी लुढ़ककर 1,283.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर फिसलकर 16.71 डॉलर प्रति औंस पर रही।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर ढांचे में बदलाव का प्रस्ताव दिया है, जो गत 3 दशक में हुआ सबसे बड़ा बदलाव होगा।