सोने की चमक फीकी, चांदी 250 रुपए चढ़ी

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:43 IST)
स्थानीय खुदरा खरीदारी रहने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपए लुढ़ककर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 250 रुपए चमककर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.05 डॉलर की गिरावट में 1,292.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर लुढ़ककर 1,295.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की गिरावट में 16.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, उत्तर कोरिया और अमेरिका के विवाद में कोई नया मोड़ न आने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से विदेशी बाजारों में निवेशकों का रुझान पीली धातु में कम हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी