नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 225 रुपए फिसलकर 30,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह औद्योगिक ग्राहकी सुस्त रहने से चांदी भी 525 रुपए की भारी गिरावट के साथ 39,925 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
सोने के भाव में गुरुवार को 50 रुपए का सुधार हुआ था जबकि चांदी में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख रहा है। विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.50 डॉलर चमककर 1,267.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा लेकिन 0.5 डॉलर टूटकर 1,269.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर में भी 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.73 डॉलर प्रति औंस पर बिकी।