सोना चार महीने के निचले स्तर पर

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (17:10 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग टिकाव के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के बावजूद कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है, जिससे सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए टूटकर चार महीने से अधिक के निचले स्तर 29,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
 
पीली धातु लगातार पांचवें दिन कमजोर हुई है। चांदी भी 100 रुपए टूटकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.65 डॉलर चढ़कर 1,250.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 4.6 डॉलर की बढ़त में 1,253 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इसी सप्ताह प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से पीली धातु में लगभग टिकाव की स्थिति बनी हुई है। कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। इस दौरान चांदी 0.03 फीसदी फिसलकर 15.86 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख