सोना 145 रुपए टूटा, चांदी स्थिर

Webdunia
गुरुवार, 21 जून 2018 (17:46 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव के साथ ही घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 145 रुपए टूटकर 31,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी पिछले दिवस पर मजबूती से टिकी रही।
 
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है। इस दौरान सोना हाजिर 5.65 फीसदी टूटकर 1262.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जुलाई के लिए अमेरिका का सोना वायदा 8.8 प्रतिशत लुढ़ककर 1263.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान सफेद धातु पर दबाव देखा गया जिससे चांदी 0.07 फीसदी गिरकर 16.21 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख