सोना स्थिर, मांग में सुस्‍ती से चांदी में गिरावट

सोमवार, 18 जून 2018 (15:06 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा स्थानीय जेवराती मांग में सुस्ती के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी 160 रुपए फिसलकर 41,190 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।


विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 2.25 डॉलर की बढ़त में 1,281.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 5.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर मजबूत होकर 16.58 डॉलर प्रति औंस रही।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से सोने में तेजी आई है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी