नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई गिरावट के दबाव तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के लुढ़कने से मिले समर्थन के दोहरे प्रभाव से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, वहीं कमजोर औद्योगिक मांग से चाँदी 500 रुपए फिसलकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
मजबूत डॉलर और जून में अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। दूसरी ओर, डॉलर की तुलना में रुपए के 17 पैसे टूटकर 67.15 रुपए प्रति डॉलर पर खुलने तथा कारोबार के दौरान और गिरने से स्थानीय बाजार में पीली धातु को समर्थन मिला। दोनों कारकों के मिले-जुले असर से घरेलू बाजार में भाव अपरिवर्तित रहे।