केदारनाथ धाम के रास्ते में सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक मलबा गिर गया, जिसके कारण केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से अधिक तीर्थयात्री कल रात करीब 10 बजे से फंसे हुए थे। बाद में SDRF ने उन्हें वहां से निकाल लिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से इस वर्ष कई बार चारधाम यात्रा को रोका गया है। रविवार को भी भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया था, सोमवार को ही इस मार्ग पर यात्रा शुरू हुई थी।