सोना 150 रुपए कमजोर, चांदी 440 रुपए चमकी

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (17:20 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मामूली तेजी के बीच मांग उतरने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए लुढ़ककर 30900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी 440 रुपए चमककर सवा दो साल से अधिक के उच्चतम स्तर 47840 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
       
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.95 डॉलर बढ़कर 1367.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना का अगस्त वायदा भी 1.10 डॉलर मजबूत होकर 1368.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों की निगाहें अमेरिका में जारी होने वाले रोजगार के आंकड़ों पर लगी हुई हैं, जिसके कारण वे सतर्कता बरत रहे हैं। इस कारण सोने में आज मामूली तेजी देखी गई। अमेरिका में शुक्रवार को गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े जारी होंगे। 
 
इससे पहले यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के निर्णय के बाद वैश्विक बाजार में जारी अनिश्चितता से समर्थन पाकर सोना मार्च 2014 के बाद के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की मामूली गिरावट के बाद 20.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें