सोना 150 और चांदी 160 रुपए लुढ़की

सोमवार, 20 जून 2016 (17:09 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की गिरावट के मद्देनजर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 150 रुपए टूटकर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। कमजोर आद्यौगिक माँग के कारण चाँदी भी 160 रुपए गिरकर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन में सोना हाजिर 1.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1,283.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालाँकि शुक्रवार को इसमें 03 जून के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत उतरकर 1,287.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 
 
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराए गए सर्वेक्षण में ब्रिटेन के शामिल रहने के अनुमान से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बना है। 
 
हालाँकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन के संघ से बाहर होने की स्थिति में यूरोप एक बार फिर आर्थिक मंदी में फँस सकता है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिमपूर्ण है। ऐसी स्थिति में निवेशक पीली धातु का रुख कर सकते हैं। लंदन में चाँदी भी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 17.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें