नई दिल्ली। घरेलू खुदरा जेवराती मांग निकलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। इसी बीच, औद्योगिक मांग घटने से चांदी 100 रुपए लुढ़ककर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 5.70 डॉलर की गिरावट में 1,282.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.6 डॉलर की गिरावट में 1,288.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर की तेजी में 17.07 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में हुए सुधार से पीली धातु पर दबाव बढ़ गया है।