सोना 150 रुपए चमका, चांदी 140 रुपए फीकी

बुधवार, 1 जून 2016 (17:42 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई तेजी के बीच स्थानीय मांग में सुधार से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चढ़कर 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं कमजोर औद्योगिक मांग से चांदी 140 रुपए लुढ़ककर 38,760 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
लंदन में सोना हाजिर 1 डॉलर की बढ़त के साथ 1216 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का  अमेरिकी सोना वायदा 1.4 डॉलर मजबूत होकर 1218.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने तथा  एशियाई शेयर बाजारों की गिरावट से सोना मजबूत हुआ है, लेकिन इस महीने अमेरिका में  ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से इस पर दबाव बना हुआ है। इस कारण इसकी बढ़त बेहद  मामूली रही। लंदन में चांदी हाजिर 15.99 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें