नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सफेद धातु के 2 साल में पहली बार 21 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 1,600 रुपए मजबूत होकर सवा 2 साल से अधिक के उच्चतम स्तर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना भी 100 रुपए उछलकर 30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चांदी में यह लगातार 5वें कारोबारी दिवस तेजी बनी रही है। पिछले 5 कारोबारी दिवस में यह 4900 रुपए मजबूत हो चुकी है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को यह 2,220 रुपए चढ़ी थी। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी हाजिर 0.40 डॉलर की बढ़त लेकर 20.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान यह एक समय 21.11 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी।
चांदी हाजिर 1,600 रुपए चमककर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 15 मार्च 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा भी 2,155 रुपए उछलकर 47,715 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इसके साथ ही सिक्का लिवाली एवं बिकवाली 2-2 हजार रुपए मजबूत होकर क्रमश: 76 हजार एवं 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।
सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए तेज होकर 30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही तेज होकर 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया जबकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 23,400 रुपए पर स्थिर रही।