नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर 28,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और औद्योगिक मांग में गिरावट से चांदी 700 रुपए फिसलकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सरकार फरवरी से मार्च के बीच सोवरिन गोल्ड बांड की सातवीं किस्त जारी कर सकती है, जिसका निवेशक लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कारोबार की सुस्ती की वजह से सोने की कीमतें गिरावट में हैं, जिससे आने वाले समय में इसकी मांग चढ़ने की संभावना है।