GST अधिकारियों ने पकड़ी 1.95 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी, अप्रैल-जनवरी के दौरान 25397 मामले आए सामने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 मार्च 2025 (19:34 IST)
Central Goods and Services Tax News : सरकार ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि केंद्रीय माल एवं सेवा कर (GST) अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में 25397 मामलों में 1.95 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगाया। उक्त अवधि में कर चोरी मामलों में 21,520 करोड़ रुपए स्वैच्छिक रूप से जमा किया गया। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार और जीएसटीएन (माल एवं सेवा कर नेटवर्क) ने अनुपालन में सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। चौधरी ने कहा, ये उपाय राजस्व की सुरक्षा और कर चोरी करने वालों को पकड़ने में सहायक हैं।
 
सरकार द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में केंद्र के अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई जीएसटी चोरी के मामलों की कुल संख्या 86,711 है और कुल 6.79 लाख करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी का पता लगाया गया।
ALSO READ: GST दुनिया की सबसे खराब कर प्रणाली, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया यह आरोप
चालू वित्त वर्ष (जनवरी 2025 तक) में कर चोरी के कुल 25,397 मामले सामने आए, जिनमें कुल 1,94,938 करोड़ रुपए की कर चोरी किए जाने का पता चला। उक्त अवधि में, कर चोरी मामलों में 21,520 करोड़ रुपए स्वैच्छिक रूप से जमा किया गया। चालू वित्त वर्ष में आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) धोखाधड़ी के कुल 13,018 मामले सामने आए, जिनमें 46,472 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।
 
वहीं 2,211 करोड़ रुपए स्वैच्छिक रूप से जमा किए गए। जीएसटी जांच शाखा के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में 2.30 लाख करोड़ रुपए के कर चोरी के 20,582 मामले सामने आए। वर्ष 2022-23 में 1.32 लाख करोड़ रुपए, 2021-22 में 73,238 करोड़ रुपए और 2020-21 में 49,384 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी के मामले सामने आए थे।
ALSO READ: PF, UPI से लेकर GST तक, 2025 में ये 10 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार और जीएसटीएन (माल एवं सेवा कर नेटवर्क) ने अनुपालन में सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिनमें खुफिया जानकारी उपलब्ध कराना, धोखाधड़ी वाले पंजीकरण और संदिग्ध ई-वे बिल गतिविधि का पता लगाना तथा जांच के लिए रिटर्न का चयन और विभिन्न जोखिम मापदंडों के आधार पर ऑडिट के लिए करदाताओं का चयन करना शामिल है।
ALSO READ: GST on used cars : पुरानी कार की बिक्री पर जीएसटी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स
चौधरी ने कहा, ये उपाय राजस्व की सुरक्षा और कर चोरी करने वालों को पकड़ने में सहायक हैं। 'प्रोजेक्ट अन्वेषण' (विश्लेषण, सत्यापन, विसंगतियों की सूची बनाना) जैसे कुछ उपाय भी किए गए हैं, जिसके तहत चेहरा पहचान प्रणाली, ई-वे बिल डेटा आदि जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। इसका उद्देश्य फर्जी/धोखाधड़ी की प्रवृत्ति वाले जीएसटीआईएन (माल एवं सेवा कर पहचान संख्या) को शीघ्र चिह्नित करना और खुफिया रिपोर्ट तैयार करना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी