सोने के दाम घटे, चांदी की चमक भी फीकी

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (17:54 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 75 रुपए लुढ़ककर 30 हजार 275 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वैश्विक दबाव और औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी भी 200 रुपए फिसलती हुई 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। 
 
वैश्विक बाजारों में लंदन का सोना 3.25 डॉलर टूटकर 1,269.70 डॉलर प्रति औंस पर बिका। दिसंबर का अमेरिका का सोना वायदा भी 1.4 डॉलर गिरकर 1,270.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.07 डॉलर टूटकर 16.73 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर पड़ा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर निवेशक कई कारणों से पीली धातु में निवेश से सतर्कता बरत रहे हैं। निवेशक फेडरल ओपन मार्केट कमेटी और ब्रिटेन तथा जापान के सेंट्रल बैंकों के इस सप्ताह होने वाली बैंठकों के नतीजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा निवेशक फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर भी सशंकित हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख