नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इनकी कीमतों में तेजी रही। सोना 175 रुपए चमककर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 4.90 डॉलर चढ़कर 1,292.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह 29 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी चार डॉलर की बढ़त में 1,295.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।