सोना चमका, चांदी उछली

Webdunia
सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (18:11 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग ठीक रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपए चमककर 31,200 रुपए दस ग्राम पर और चांदी 150 रुपए उछलकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव बढ़े हैं। लंदन का सोना हाजिर 6.20 डॉलर चमककर 1,322.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.4 डॉलर की तेजी में 1,324.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर की बढ़त में 16.42 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक तेजी और घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग रहने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। निवेशक इस बुधवार को जारी किए जाने वाले अमेरिका की खुदरा महंगाई दर के आंकड़े की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख