सोना चमका, चांदी उछली

शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (17:55 IST)
नई दिल्ली। आगामी सप्ताह अक्षय तृतीया के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 300 रुपए चमककर 32,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए की छलांग लगाकर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। इसके अलावा घरेलू स्तर पर 18 अप्रैल को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया के कारण सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ गई है जिससे इसके भाव बढ़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में इस सप्ताहांत तेजी देखी गई।

शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर बढ़त के साथ 1,346.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त में 1,348.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने की तरह चांदी हाजिर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी में 16.61 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी