नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग बरकरार रहने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली बढ़त लेता हुआ 32,240 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी 80 रुपए लुढ़ककर 40,570 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से भी पीली धातु की मांग घट गई है। (वार्ता)